Sanju Samson का करियर डेब्यू के बहुत साल बाद जाकर स्पीड पकड़ता दिख रहा है. संजूने South Africa के खिलाफ़ सीरीज़ के आखिरी मैच में भी सेंचुरी मार दी है. संजू नेसीरीज़ के पहले मैच में भी शतक मारा था. Sanju Samson ने दो शतक जड़ने के बादऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. तीन टॉस हारने के बाद इस बार सिक्का SuryakumarYadav के पक्ष में गिरा. सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली. लगातार दो ज़ीरोबना चुके संजू के साथ Abhishek Sharma ओपन करने आए. दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैचमें पुरानी बातें पीछे छोड़ दीं. दोनों ने शुरू से ही अटैक करना शुरू किया. अधिकजानने के लिए देखें वीडियो.