बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की है. इसकारनामों में विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है. पंत ने ऐसी पारी खेली किमहेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2500रन पूरे कर लिए हैं. उनका ये कारनामा 62 पारियां खेलने के बाद पहुंचा. पंत ने इसमैच में सिर्फ 55 गेंदों में पचासा जड़ा. सरफराज और पंत ने 177 रन की पार्टनरशिपकी. ऋषभ पंत अपनी इस पारी में ज्यादातर वक्त, सरफराज के सहयोगी की भूमिका में हीदिखे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.