मराठी सिनेमा को समर्पित सीरीज़ ‘चला चित्रपट बघूया’. इस बार बारी है फिल्म नटरंगकी. ‘नटरंग’ कहानी है महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में रहने वाले गुणा कागलकर की.गुणा को अगर किसी एक चीज़ से दीवानगी की हद तक प्यार है, तो वो है तमाशा. जब वोतमाशा होने लगता है तो क्या-क्या होता है, वो इस फिल्म में है.