दहशत का दूसरा नाम रामी रेड्डी, नाइंटीज़ के दौर की फिल्मों का एक जाना-पहचाना चेहरा था. ऐसा विलेन, जो विलेन लगता भी था. जिसकी परदे पर महज़ मौजूदगी भी लोगों की सांसें अटकाने के लिए काफी थी. वक़्त हमारा है, आंदोलन, प्रतिबंध जैसी फिल्मों में उनके रोल यादगार थे. रामी रेड्डी जीवन के अंतिम वक्त तक आते-आते एकदम बदल गए थे. रामी रेड्डी से जुड़ी हर बात इस वीडियो में