अगस्त 2025 से ही विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि ‘ला नीना’ इफ़ेक्ट के कारण दिल्लीमें भीषण सर्दी पड़ेगी. लोगों ने हीटरों का स्टॉक कर लिया था और दिल्ली सरकार नेशीत लहर के लिए योजना भी तैयार कर ली थी. लेकिन अपेक्षित ठंड अभी तक नहीं आई है.तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है और सर्दी का आना अभी भी टलता हुआ लग रहा है. क्याअसली ठंड दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में आ सकती है?