रजत पाटीदार ने IPL2024 के दूसरे हाफ में तहलका मचा रखा है. धर्मशाला में हुए पंजाबबनाम बेंगलुरु मैच में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. पाटीदार ने इस मैच में सिर्फ़21 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. इससे पहले, पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी.पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. इस पारी में तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे.