शनिवार माने 16 मई को राहुल गांधी सड़कों पर थे. दिल्ली के आश्रम में सुखदेव विहारफ्लाईओवर के पास मजदूरों का हाल जानने निकले. बाद में वित्तमंत्री कहतीं मिलीं किराहुल ने मजदूरों का समय खराब किया. कांग्रेस कहती मिली कि कार्यकर्ताओं ने मजदूरोंको कार से घर भेजा. फिर बारी आई सोशल मीडिया की. सोशल मीडिया में लोगों का ध्यानगया राहुल गांधी के जूतों पर. जूते का ब्रांड और कीमत सामने लाई गई. लोगों ने क्याकहा, वीडियो देखिए.