एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और उनके टीम मैनेजर से माफ़ीमांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटपरिषद (आईसीसी) को एक पत्र भेजकर पाइक्रॉफ्ट से माफ़ी मांगने और उन्हें यूएई केखिलाफ मैच से हटाने की मांग की थी. बोर्ड का आरोप था कि उन्होंने भारत के खिलाफपाकिस्तान के मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद को होने दिया. इससे पहले, पाकिस्तानक्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुएविवादास्पद हाथ न मिलाने की घटना के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से माफ़ी मांगनेऔर उन्हें हटाने की मांग की थी. पाइक्रॉफ्ट ने मैच के बाद दोनों कप्तानों को हाथमिलाने से रोक दिया था, जिस पर पाकिस्तानी पक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी.पाइक्रॉफ्ट की माफ़ी के बावजूद, सूत्रों का कहना है कि आईसीसी तभी जांच शुरू करेगाजब पीसीबी और सबूत पेश करेगा. एंडी पाइक्रॉफ्ट कौन हैं? और पूरा विवाद क्या है?अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.