पाकिस्तान के कई हिस्से ऐसे हैं जो लगातार आज़ादी की मांग बुलंद करते रहते हैं. आमतौर पर आज़ादी की मांग करने वालों में लोग बलूचिस्तान का नाम ही जानते हैं. लेकिनआपको जानकर ताज्जुब होगा कि बलोचिस्तान के अलावा भी कई ऐसे प्रांत हैं, जहांअपकिस्तान की हुकूमत से लोग आज़ादी चाहते हैं. ऐसी ही एक आज़ादी की मांग करने वालीरैली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर्स लहराए गए. देखिए वीडियो.