देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदीने कर दिया है. यह मूर्ति नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध के पास साधुबेट टापू परबनाई गई है. इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है. ये मूर्ति पांच साल में बनकरतैयार हो गई है. फ़िलहाल ये दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है लेकिन सिर्फ कुछ साल केलिए. वीडियो में जानिए कौन इस स्टैच्यू को चुनौती देने वाला है.