26 फरवरी, 2019. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान से सटे लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कियाऔर पाकिस्तान में तीन जगहों पर बमबारी की. एक तस्वीर चल रही है इस बीच. तस्वीरइंडियन आर्मी की थी. एक जवान दिख रहे हैं जो पाकिस्तान के लाहौर में खड़े थे. कौनहैं ये और क्या है इस तस्वीर के पीछे की कहानी, आइए समझते हैं.