पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics) में भारत को एक और मेडल मिल गया है. शूटर स्वप्निलकुसाले (Swapnil Kusale) ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडलअपने नाम कर लिया है. अपने पहले ओलंपिक्स में ही स्वप्निल ने इतिहास रच दिया है.स्वप्निल दिग्गज इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के फैन रह चुके हैं. खबर केबारे में ज्यादा जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.