नॉर्थ-ईस्ट के राज्य सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया है. पोक्यांग एयरपोर्टदेश का 100वां एयरपोर्ट है, जो चीनी सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है. इस एयरपोर्टका शिलान्यास 2009 में हुआ था और अब इसे कोलकाता और गुवाहाटी के लिए फ्लाइट्स कीमंजूरी मिली है.