उम्र के फेर में फंसे पाकिस्तान के क्रिकेटर नसीम शाह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है. गाबा की पिच पर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे. तब पाकिस्तान के नसीम शाह ने कमाल कर दिया. नसीम ने टेस्ट में अपना पहला विकेट वॉर्नर के रूप में लिया.