पाकिस्तान के एक तेज़ गेंदबाज़ ने कोहराम मचा दिया है. उसकी उम्र महज़ 16 साल है. शोएब अख्तर का फैन है और शेन बॉन्ड को अपना आदर्श मानता है. नाम है नसीम शाह. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया है. अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हैं तो वहां खेलने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट में डेब्यू करने वाले दुनिया के नौवें सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.