Tokyo Olympics 2020 में भाग लेने वाले तीरंदाज प्रवीण जाधव. उनके माता-पिता नेकथित तौर पर धमकियां मिलने के बाद गांव छोड़ने की बात कही है. जाधव के माता-पितागांव में अपने घर में कंस्ट्रक्शन करवाना चाहते हैं, लेकिन पड़ोसी विरोध कर रहेहैं. जाधव के माता-पिता का कहना है कि अगर उन्हें कंस्ट्रक्शन की अनुमति नहीं मिलीतो वो गांव छोड़ देंगे. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुएपरिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. देखिए वीडियो.