12 जनवरी को ऑकलैंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का टी20 मैच हुआ. मैच के दौरानपाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने T20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे करनेवाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और मार्टिनगप्टिल के बाद 3500 टी20I रने पूरे करने वाले बाबर चौथे खिलाड़ी बन गए है. विराट केसबसे ज़्यादा 4008 और रोहित के 3853 रन हैं. देखें वीडियो.