विश्व पुस्तक मेला. जनवरी के महीने में दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल लगता है.जहां इकट्ठा होते हैं ढेर सारे लोग. किताबें खरीदने वाले, बेचने वाले के साथ-साथकिताब लिखने वाले और उनमें रूचि रखने वाले लोग भी यहां इकट्ठा होते हैं. 2020 कापुस्तक मेला चल रहा है और हम पुस्तक मेले में इस समय मौजूद हैं. पन्नों वालीकिताबों के साथ-साथ यहां मौजूद हैं डिजिटल बुक्स. हम इस समय एक ऐसे ही स्टॉल परमौजूद हैं. देखिए वीडियो.