लक्षद्वीप में प्रशासन के नए मसौदों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इनमें में से एक विवाद है शराब की बिक्री से रोक हटा लेने का. इस मामले में लक्षद्वीप के सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया है. सासंद मोहम्मद फैजल ने बताया कि शाह ने आश्वासन दिया है कि जिला पंचायत में स्थानीय प्रतिनिधियों से परामर्श किया जाएगा. उसके बाद ही कानून लागू होगा. पूरी खबर देखिए इस वीडियो में.