भारत के खिलाफ़ जीत के बाद, न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने रोहित शर्मा और उनकीटीम का बचाव किया है. लेथम ने कहा कि भारत रातोंरात खराब टीम नहीं बन गई. उन्होंनेकहा कि जिस तरह से यशस्वी, रोहित और शुभमन ने खेलना शुरू किया. हमें प्रेशर मेंडाला और हमें पता था कि 10 विकेट्स लेना आसान नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि भारतएक अच्छी टीम है. उनकी स्क्वॉड में 1 से 15 तक बहुत सारे मैच विनर्स हैं और कई बारगेम ऐसा हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि कई बार आप अच्छा खेलकर भी हार जाते हैं.अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.