नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महासचिव और बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद तारिक अनवर ने 28 सितंबर को पार्टी और लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया. फिर 27 अक्टूबर को कांग्रेस जॉइन कर ली. इस्तीफे के पीछे तारिक अनवर का तर्क था कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रफाएल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. इसी से नाराज़ होकर तारिक अनवर ने इस्तीफा दिया. लेकिन इस इस्तीफे के पीछे एक लंबी सियासी कहानी है. वीडियो में देखिए तारिक का राजनीतिक सफर.