भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व नेशनल बैटिंग कोच संजय बांगर ने शुभमन गिल के बारे मेंचिंता जाहिर की है. गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20I सीरीज के तीन मैचोंमें 32 रन ही बनाए हैं. लेकिन रनों की संख्या से ज्यादा, बांगर को कोई और ही चिंताखाए जा रही है. संजय बांगर को गिल के लिए क्या चिंता है? बांगर ने गिल को क्या सलाहदी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.