संसद में 18 दिसंबर को लोकसभा ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन(ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 पास को कर दिया. जिससे विपक्षी सांसदों ने जोरदारविरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर राष्ट्रपिता का अपमान करने और महात्मा गांधी काअपमान करने का आरोप लगाया. इसी बीच एक सांसद ने शिवराज सिंह चौहान के मुंह परविधेयक की कॉपी को फाड़ दिया. विधेयक की कॉपी किसने फाड़ी? शिवराज सिंह चौहान नेक्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.