दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी को असमर्थ बता दिया था. ये पहली बार नहीं है. अभी काम कर रही सेलेक्शन कमिटी वर्ल्ड कप के बाद से आलोचनाओं का सामना कर रही है. सेलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों ने मिलकर केवल 13 टेस्ट खेले हैं. इतने कम अनुभव वाली चयन समिति सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे चुन सकती है? अब इन सब पर सेलेक्शन कमिटी के मुखिया एमएसके प्रसाद ने जवाब दिया है.