बीते दिनों ऐसी अफवाहें उड़ीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Shamiऔर भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza एक-दूसरे से शादी कर रहे हैं. तमाम सोशल मीडियापोस्ट में यह दावा किया जाने लगा शमी और सानिया की शादी जल्द होने वाली है. दोनोंकी साथ में फर्जी तस्वीरें भी ऑनलाइन सर्कुलेट होने लगीं. बात इतनी बढ़ गई कि सानियाके पिता को इस का खंडन करना पड़ा. अब इस मामले पर खुद मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया दीहै. देखें वीडियो.