2017 में ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और 2018 में ‘हल्का’. दो फिल्में अब तक टॉयलेट के मसले पर बन चुकी हैं. अब इस लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है. फिल्म का नाम है ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’. फिल्म का नाम प्रधानमंत्री को लिखे गए लेटर में उनके लिए इस्तेमाल किए गए संबोधन जैसा है. जैसे तबरेज नूरानी की ‘लव सोनिया’ का टाइटल था. प्रतिष्ठित रोम फिल्म फेस्टिवल 2018 में दिखाई जाने वाली ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ इकलौती एशियन फिल्म थी. फिल्म में सिर्फ शौच-शौचालय ही नहीं और भी कई चीज़ों को कहानी में गूंथकर छूने-छेड़ने की कोशिश की गई है, जिन्हें हम विस्तार से नीचे जानेंगे. जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें.