चिट्टियां कलाइयां और बेबी डॉल जैसे गानों के पीछे एक जोड़ी है. मीत ब्रदर्स की. हरमीत और मनमीत. पार्टी हो तो इनके गानों के बिना पूरी नहीं होती. यारी वे गाना अब धूम मचा रहा है. ये गाना गाया भी मीत ब्रदर्स ने गाया है और कंपोज भी खुद किया है. द लल्लनटॉप के साथ मीत ब्रदर्स की खास बातचीत . इस बातचीत में उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने विराट कोहली से जुड़े कई रोचक किस्से भी बताए.