पाटन जिले के खाकल गांव पहुंची दी लल्लनटॉप की टीम. यहां कई जगह सड़क बहुत खराब मिली. ये हाल बाढ़ की वजह से हुई. पुल टूट गया. घरों में पानी भर गया. बाढ़ प्रभावित सभी लोग सरकारी राहत से खुश नहीं हैं. फसलों का नुकसान हुआ. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मुआवजा मिला. पूरा मिला.