सीबीआई में नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना के बीच हुए विवाद के बादएम नागेश्वर राव को फिलहाल के लिए सीबीआई का मुखिया बनाया गया है. ऐसा क्या हुआ किकुर्सी संभालते ही उनको अपने दो सीनियर्स का दफ्तर सील करना पड़ा? 1989-90 मेंतालचल में कोल माफिया का आतंक था. एम नागेश्वर राव अपनी पहली पोस्टिंग पर डिप्टीएसपी बनकर तालचर पहुंचे और कोल माफिया का खात्मा किया. कैसे और उनके क्या-क्याकिस्से हैं. आइए देखते हैं.