कानपुर देहात के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक. नाम है रमेश कुमार गुप्ता.इन्होंने एक चिट्ठी लिखी जो वायरल हो गई. चिट्ठी में खातिरदारी करनी थी यूपी केसहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की. 5 मई 2018 को उनका दौरा था कानपुर देहातमें. मंत्री जी को पहले सर्किट हाउस आना था. रमेश कुमार गुप्ता ने इस दौरान उनकेस्वागत की ऐसी तैयारी की कि कोई ससुराल अपने दामाद की क्या करेगी. लेटर पढ़कर आपइसे समझ सकते हैं.