कुलदीप यादव. टीम इंडिया के लेग स्पिनर. कुलदीप का करियर तमाम उतार-चढ़ावों से भरारहा है. बहुत कम उम्र में डेब्यू के बाद वह लंबे वक्त तक साइड लाइन भी रहे. कुलदीपको साल 2014 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. लेकिन वहां उनके साथठीक व्यवहार नहीं हुआ, ऐसा उनके फ़ैन्स को लगता है.और फिर साल 2022 के ऑक्शन मेंदिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप को खरीदा. और इसके बाद से वह KKR के खिलाफ़ गदर ही काटरहे हैं. 20 अप्रैल, गुरुवार को भी कुलदीप ने ऐसा ही कुछ किया. उन्होंने KKR केखिलाफ़ तीन ओवर्स में 15 रन देकर दो विकेट निकाले. उन्होंने जेसन रॉय और अनुकूल रॉयको आउट किया. देखिए वीडियो.