भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई कृणाल पंड्या. हार्दिक के वनडे डेब्यू के काफी वक्त बाद आखिरकार कृणाल को भी इंडिया की वनडे कैप मिली. कृणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से डेब्यू किया. और इस डेब्यू पर ही उन्होंने धाकड़ रिकॉर्ड सेट कर दिया. सिर्फ 26 गेंदों पर फिफ्टी मारने के साथ ही कृणाल, डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज बन गए. देखिए वीडियो.