30 जनवरी अपने देश में राष्ट्रीय शर्म के रूप में याद की जाती है. इस दिन एक आदमीने उस गांधी को गोली मार दी थी जिसने जिंदगी भर अहिंसा की बात की. वैचारिक मतभेद कोकत्ल करके दबाने वाले उस आदमी के कृत्य को इस बार कुछ लोगों ने और घृणित रूप सेसेलिब्रेट किया. गांधी के पुतले को नकली पिस्टल से गोली मारकर दांत चियारते हुएवीडियो बनवाया. वीडियो वायरल हो गया. और हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुनपांडे को सब पहचानने लगे. वो कहावत है न- बदनाम भी होंगे तो क्या नाम न होगा. तोइन्होंने बदनाम होकर नाम कमाया. इस मामले में लेटेस्ट क्या है देखिए वीडियो में.