सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन-चार लोग एक महिला कोघेरकर खड़े हैं. इसी वीडियो में महिला चीखकर कहती है, मैं तुम पर रेप का केस लगादूंगी. हमने बात की प्रिया आर्या से. ये एक्टिविस्ट हैं. इन्होंने इस मामले मेंबेंगलुरु पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहीमहिला का नाम संगीता है. प्रिया के मुताबिक़, संगीता के पति का बिजनेस है, जिससेजुड़े लोन के सिलसिले में पेमेंट मांगने ये लोग आए थे, जो वीडियो में दिख रहे हैं.उनको धमकाते हुए संगीता कह रही हैं कि वो उस व्यक्ति पर रेप चार्ज लगाएंगी. देखिएवीडियो.