विराट कोहली और केसरिक विलियम्स. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही T20I सीरीज के दो सबसे चर्चित नाम. कोहली अपनी बैटिंग के साथ-साथ सेलिब्रेशन के लिए भी चर्चा बटोर रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने केसरिक की बॉल पर छक्का मारकर एक खास तरह से सेलिब्रेट किया था. कोहली ने इस सेलिब्रेशन के जरिए विलियम्स को उनका दो साल पहले का नोटबुक सेलिब्रेशन याद दिलाया था.