कपिल शर्मा का एक नया शो आया है. लेकिन अभी कपिल चर्चा में हैं किसी और वजह से.कपिल ने ट्विटर पर एक वेबसाईट के एडिटर को भद्दी गालियां दी हैं. साथ ही सलमान खानको हुई सजा पर भी कपिल ने सिस्टम को भी गलत बताया है. इसके बाद कपिल की टीम ने माफीमांगी पर कपिल ने फिर ट्वीट कर अपनी बात पर कायम रहने की बात की.