छत्तीसढ़ के सहदेव नाम के एक लड़के ने ‘जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाया. सहदेव का वीडियो जब सोशल मीडिया पर पहुंचा तो उसने धूम मचा दी. मानो हर किसी की जबान पर बस यही गाना चढ़ गया हो. लेकिन इस गाने के असली गायक से तो मिल लीजिए. इस गाने को सबसे पहले गाया गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट ने. इसके बोल लिखे हैं राइटर पी.पी. बरिया ने और म्यूज़िक है मयूर नदिया का. पूरी खबर जानने के लिए ये वीडियो देखिए.