वडगाम सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित थी. इस सीट पर कांग्रेस के मनेलाल जेठाभाई वाघेला ने बीजेपी के फकीरभाई राघाभाई वाघेला को करीब 22 हजार वोटों से मात दी थी. 2007 में भी ये सीट सुरक्षित ही थी. तब इस सीट पर बीजेपी के फकीरभाई राघाभाई वाघेला ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के दौलतभाई परमार को करीब 10 हजार वोटों से मात दी थी. इस बार बीजेपी ने विजयभाई हरखाभाई को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. ऊना आंदोलन से निकले दलित नेता जिग्नेश मेवानी इस सीट से उम्मीदवार हैं, जिन्हें कांग्रेस समर्थन दे रही है.