जसप्रीत बुमराह का जलवा एक बार फिर दिखा. लॉर्ड्स के पवित्र मैदान पर. तेज गेंदबाजने अपना 15वां टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. महान कपिल देव केलंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इनमें से 13 बार उन्होंने विदेशीधरती पर पांच विकेट लिए हैं. बुमराह अब विदेशी धरती पर किसी भारतीय तेज गेंदबाजद्वारा सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने यह कारनामासिर्फ 35 टेस्ट मैचों में किया है. देखें वीडियो.