‘बाहुबली सीरीज़’ में मुख्य किरदार निभाने वाले तेलुगू एक्टर प्रभास के साथ सोशलमीडिया पर एक महिला का नाम जोड़ा जा रहा है. ये महिला हैं वाय.एस शर्मिला. शर्मिलावाय.एस.आर. कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) प्रेसिडेंट जगनमोहन रेड्डी की बहनहैं और खुद भी पार्टी की नेता हैं. प्रभास के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर वो नाराज़हैं. इतनी नाराज़ की उन्होंने इस मसले को सुलझाने के लिए पुलिस की मदद ली है.