बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए वापसी करने वाले ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफ़ी में कमालकी सेंचुरी मारी दी. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छिनने के बाद ईशान सिर्फ IPL का हिस्साबने थे. 12 सितंबर को इस सीज़न दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में ईशान ने पहले दिन हीसेंचुरी जड़ दी. लेकिन उनके इस शतक से पहले ऐसा कुछ हुआ जो काफी इंस्ट्रेटिंग औरकन्फ़्यूजिंग है.