IPL 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कई अनकैप्ड प्लेयर पर जमकर पैसों कीबारिश हुई. जहां समीर रिजवी, शुभम दुबे और कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) जैसेप्लेयर्स पर बड़ी बोली लगाई गई. इन सभी प्लेयर्स पर अलग-अलग फ्रेंचाइज ने करोड़ोंरुपये खर्च कर दिए. और इस लिस्ट में एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका नाम शायद ही आपनेपहले सुना होगा, लेकिन वो भी मोटी रकम में बिके हैं. नाम है रॉबिन मिंज (Robinminz). जो कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. देखें वीडियो.