नवंबर 24 और 25 को इंडियन प्रीमियर लीग 2025(IPL 2025) का ऑक्शन होना है. इसी दौरानभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी खेला जाना है. अब जब दोनों इवेंट्स की तारीखेंआसपास ही हैं , तो कुछ पूर्व क्रिकेटर्स इसपर नाराज है गए हैं. खासकर वो जो IPL कीटीमों के साथ जुड़े हैं. क्या कहना है पूर्व खिलाड़ियों का, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.