चिन्नास्वामी में गुस्साए दिग्गज ने BCCI से कहा-प्लीज़ RCB को बेच दो!
टेनिस लेजेंड महेश भूपति को ये बोलिंग देख इतनी तकलीफ़ हुई कि इन्होंने तो RCB को बेचने की मांग कर डाली.
Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का गेम खेला. IPL2024 के मैच संख्या 30 में फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीता. पहले बोलिंग चुन ली. और इस चुनाव को वो इस जीवन में तो नहीं भूल पाएंगे. हैदराबाद वालों ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बना डाले. ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 102 रन बना डाले. हेनरिख क्लासेन ने 31 गेंद पर 67 जोड़े. और फिर ऐडन मार्करम और अब्दुल समद ने फ़िनिश में कमाल कर डाला. RCB का इतना बुरा हाल था कि इनके फ़ैन्स व्याकुल हो गए. टेनिस लेजेंड महेश भूपति भी इन लोगों में शामिल रहे. भूपति को ये बोलिंग देख इतनी तकलीफ़ हुई कि इन्होंने तो RCB को बेचने की मांग कर डाली. देखें वीडियो.