अर्जुन तेंडुलकर. लेजेंडरी सचिन के बेटे. अर्जुन IPL2024 में पहली बार एक्शन मेंदिखे. 17 मई 2024 को उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ़ मैच में मौका मिला. पहलेही ओवर में अर्जुन ने मार्कस स्टोइनिस को आउट भी कर दिया था. लेकिन, अंपायर नेफैसला पलट दिया. और यहीं से अर्जुन की ट्रोलिंग शुरू हो गई. दरअसल अर्जुन मैच केदौरान ही मार्कस स्टोइनिस से भिड़ गए थे. अर्जुन ने अपने फ़ॉलो थ्रू में गेंद कोपकड़ा और ऐसा दिखाया, जैसे वह गुस्से में स्टोइनिस की ओर थ्रो ही कर देंगे. देखेंवीडियो.