विजय शंकर ने GT को एक और मैच जिताया, जनता बोली World Cup जिताएगा
लौट आया है थ्री डी प्लेयर.
Advertisement
विजय शंकर ने फिर से फिफ्टी मार दी है. और वो भी बहुत ताबड़तोड़ वाली. उन्होंने KKR के खिलाफ़ GT की जीत में खतरनाक तरीके से बोलर्स को कूटा. IPL2023 के इस मैच में शंकर ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 24 गेंदों में 51 रन बनाए.