IPL 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी फ्रेंचाइज़ के पास अपने चार बेहतरीनखिलाड़ियों को रिटेन करने का समय सिर्फ 30 नवंबर तक का है. ऐसे में सभी टीमें इनखिलाड़ियों का चुनाव करने में लगी हुई हैं. इन टीमों में सबसे बड़ा नाम है चैम्पियनटीम चेन्नई सुपर किंग्स का. चेन्नई के पास इतने सारे स्टार प्लेयर्स हैं कि चारखिलाड़ियों को चुनने में कुछ परेशानी तो होगी ही. इस स्टोरी में हम आपको उन चारखिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें खबरों में सबसे ज़्यादा चर्चा की जा रहीहै. देखें वीडियो.