IPL 2022 का चौथा मुकाबला दो नई टीम्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस और लखनऊसुपर जायंट्स. दोनों टीम्स 28 मार्च को वानखेड़े में भिड़ेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स कीकप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. जबकि गुजरात की बागडोर हार्दिक पंड्या संभाल रहेहैं. पंड्या पहली बार IPL में कप्तानी करने वाले हैं. देखें वीडियो.