दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है. जी हां, ऋषभपंत की टीम ने एमएस धोनी की टीम को IPL में लगातार चौथी बार हराया. और इस जीत केसाथ ही DC अब IPL Points Table के टॉप पर पहुंच गई है. दुबई में हुए इस मैच में टॉसजीतकर दिल्ली ने पहले फील्डिंग का फैसला किया. और ये फैसला सही भी साबित हुआ. देखिएवीडियो.