नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम दोनों ही खिलाड़ियों के जिक्र के साथ उनकी दोस्ती काजिक्र भी आता है. कई मौकों पर जब अरशद नदीम को क्रिटिसाइज किया गया तो नीरज चोपड़ाउनके बचाव में भी उतरे. लेकिन हाल में नीरज ने बताया कि वो और अरशद कुछ खास दोस्तनहीं है. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.